कोयला खनिज का अवैध परिवहन:18 लाख 770 रूपये की शास्ति अधिरोपित

अवैध परिवहन में संलिप्त ट्रक भी खनिज सहित राजसात

छिन्दवाड़ा/कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत एक प्रकरण में वाहन चालक प्रदीप माठे पिता महेश माठे निवासी ग्राम पालाखेड़ तहसील मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा के द्वारा म.प्र.खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अनुसार कोयला खनिज का अवैध परिवहन करने और अवैध परिवहन का उल्लंघन प्रमाणित होने पर प्रावधान अनुसार अनावेदक वाहन मालिक रविशेखर मिश्रा पिता विनय मिश्रा निवासी कमला भगवानदास खण्डेलवाल हनुमान नगर, वार्ड नंबर-5 कन्हान पिपरी नागपुर (महाराष्ट्र) पर अर्थशास्ति और पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति की कुल शास्ति राशि की दुगुना राशि 18 लाख 770 रुपए अधिरोपित की गई है। साथ ही अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन ट्रक क्रमांक एम.एच. 40 सी डी 8265 को खनिज सहित राजसात किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि खनिज अधिकारी छिंदवाड़ा के माध्यम से कलेक्टर न्यायालय में कोयला खनिज के अवैध परिवहन के संबंध में एक प्रकरण प्राप्त हुआ था। जिसमें थाना प्रभारी मोहखेड़ के पत्र दिनांक 01 फरवरी 2023 के अनुसार ग्राम पालाखेड के भ्रमण के दौरान ट्रक क्रमांक एम.एच. 40 सी डी 8265 मय खनिज से वाहन चालक प्रदीप माठे द्वारा अवैध कोयला का परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन को जप्त कर थाना मोहखेड़ में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। प्रकरण में प्रभारी खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं अनावेदक वाहन मालिक द्वारा प्रस्तुत जवाब, तर्क एवं संलग्न दस्तावेजों का सूक्ष्मता से परिशीलन एवं अवलोकन करने के उपरांत म.प्र.खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अध्याय 5 नियम 19 के अनुसार अनावेदक द्वारा कोयला खनिज का अवैध परिवहन पाये जाने पर नियमानुसार 5,00358 रुपए की अर्थशास्ति, 4,00000 रुपए की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति, 1000 रुपए की प्रशमन राशि को मिलाकर कुल शास्ति मय प्रशमन शुल्क 9,01,358 रूपये अधिरोपित करने हेतु प्रस्तावित किया गया। लेकिन अनावेदक द्वारा प्रशमन स्वीकार नहीं किए जाने के कारण नियम के प्रावधान अनुसार अर्थशास्ति एवं पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के कुल योग 9 लाख 385 रुपए की दुगुना राशि 18 लाख 770 रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई है। साथ ही नियम के अध्याय 5 नियम 19 (5) के प्रावधानों के अनुसार वाहन ट्रक क्रमांक एम.एच. 40 सीडी- 8265 को शासन के हित में खनिज सहित राजसात करने के आदेश भी पारित किये गये हैं ।

Next Post

पद्मश्री नृत्यांगनाओं की छिंदवाड़ा में पहली बार होगी शास्त्रीय नृत्य जुगलबंदी 

Wed May 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा – प्रसिद्ध नृतिका पद्मश्री लीला सैमसन ( चैन्नई ) भरतनाट्यम नृत्य एवं पद्मश्री माधवी मुद्गल( दिल्ली) उड़ीसी नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुति छिंदवाड़ा में देंगी। कला संगम नृत्य महोत्सव 2024 का आयोजन 16 एवं 17 जून को […]

You May Like

मनोरंजन