जयपुर 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समस्त प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा ने मां भगवती की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा ” मां आदिशक्ति की कृपा हम सभी पर अनवरत बनी रहे, प्रदेश में चहुंओर सुख, खुशहाली और समृद्धि का वास हो, मेरी यही मंगलकामना है।”
उन्होंने ईश्वर से यह नव वर्ष नई उमंग, नए संकल्प और नवीन आशाओं के साथ सभी के जीवन को सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता से अभिसिंचित करने की प्रार्थना की।