छिंदवाड़ा – प्रसिद्ध नृतिका पद्मश्री लीला सैमसन ( चैन्नई ) भरतनाट्यम नृत्य एवं पद्मश्री माधवी मुद्गल( दिल्ली) उड़ीसी नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुति छिंदवाड़ा में देंगी। कला संगम नृत्य महोत्सव 2024 का आयोजन 16 एवं 17 जून को सतपुड़ा लॉ कॉलेज मोहन नगर छिंदवाड़ा में किया जा रहा है। इस वर्ष 15 से अधिक कलाकार विभिन्न शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगे । ज्ञात हो कि कुमारी लीला सैमसन को सन् 1990 में पद्मश्री प्रदान किया गया था। अप्रैल 2011वे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्षा नियुक्त की गयीं थी। शास्त्रीय कला संस्थान कलाक्षेत्र की निदेशक रहीं हैं तथा संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रहीं हैं। आयोजक संस्था कला संगम शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव समिति छिंदवाड़ा के निदेशक भरतनाट्यम नृत्य गुरु अमित डोले ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस 16 जून को ब्रघा बेसेल (चैन्नई), राधिका वैरालवन (चैन्नई) तथा अमित डोले (चैन्नई) भरतनाट्यम नृत्य की एवं कलाक्षेत्र के पूर्व छात्र गायत्री अरविंद, आर्चा शाजूकुमार, निशिता जोशी, सृष्टि लोया, जिसमा सुब्रह्मण्यम, अतुल पथोमस, श्रीरंजनी एन. एस , अमृताश्री बालाजी समूह नृत्य की प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिवस 17 जून को मोनिशा नायक (दिल्ली) कत्थक नृत्य , लोकेश राज (चेन्नई) भरतनाट्यम तथा पद्मश्री नृत्यांगनाएं लीला सैमसन भरतनाट्यम तथा माधवी मुद्गल ओडीसी नृत्य जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगी ।समस्त जिले वासियों से निवेदन है कि छिंदवाड़ा में पहली बार हो रहे इस शास्त्रीय नृत्य के अनूठे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सहभागिता एवं सहयोग अवश्य करें।
You May Like
-
4 months ago
कहीं गोह तो कहीं सांप ने मचाया हडक़ंप
-
1 month ago
जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत