रेलवे ने ई टिकट दलालों के विरूध्द चलाया विशेष अभियान  

छिंदवाड़ा-ट्रेनों में यात्रीयों की बढती हुई भीड और मांग बढने के मददेनजर रेल सुरक्षा बल दक्षिण पुर्व मध्य रेलवेए नागपुर द्वारा रेल आरक्षित ई.टिकटों / काउंटर टिकटों का अवैध व्यापार कर दलाली करने वालों के विरूध्द माह मई-2024 में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

इस दौरान रेसुब नागपुर मंडल दपुम रेलवे के विभिन्न पोस्टों द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए मई माह में कुल 13 दलालों पर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए नागपुर मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा मामला पंजीबद्द किया गया । जिसमें ईतवारी-02, मोतीबाग-01, भंडारा-02, गोंदिया-01, डोंगरगढ़-01, नैनपुर-03, छिंदवाड़ा-03 द्वारा मामले शामिल है। जप्त कि गई सामग्री में भविष्य में यात्रा करने वाली कुल- 08 टिकट मुल्य-18304.9/- एवं पुरानी यात्रा टिकट कुल-159,मुल्य-221527.87/- की टिकट है। साथ ही अवैध टिकट को बनाने में प्रयुक्त सामग्री कम्प्युटर सिस्टम, लॅपटाप , मोबाईल आदि भी जप्त किया गया।

Next Post

जेल डीजीपी जीपी सिंह पहुंचे बांदकपुर भोले बाबा के मंदिर, जेल व पेट्रोल पंप का किया निरीक्षण

Wed May 15 , 2024
  नवभारत, न्यूज दमोह. जेल डीजीपी जीपी सिंह बुधवार को दमोह पहुंचे. जहां बांदकपुर भोले बाबा के दर्शन कर आराधना की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सोमवंशी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी के अलावा और भी पुलिस अधिकारी और चौकी प्रभारी बांदकपुर गणेश दुबे मौजूद रहे. जेल […]

You May Like