० नवभारत ने प्रमुखता से उठाया था गंदगी में वर्षों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर कालोनीवासियों की समस्या, नगरपालिका सीएमओ के निर्देश पर शुरु हुआ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सफाई अभियान
नवभारत
खबर का असर
सीधी 22 जुलाई। अखिरकार हाउसिंग बोर्ड कालोनीवासियों की समस्या को नगर पालिका ने सुनी और वर्षों से जाम नालियों की सफाई शुरू हो गई। नवभारत ने गंदगी में वर्षों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर कालोनीवासियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। लिहाजा नगर पालिका सीएमओ के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सफाई अभियान शुरू हो गया है।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 4-5 वर्षों से नालियों की सफाई न होने के कारण यह जगह-जगह पूरी तरह से जाम हो गई थी। बरसात शुरू होने के बाद जाम नालियों के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। कई बार तेज बारिश होने पर चारों तरफ कालोनी में पानी ही पानी भर गया था और लोगों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय रहवासियों द्वारा जाम नालियों की सफाई को लेकर हाउसिंग बोर्ड विभाग के सीधी एवं सिंगरौली के अधिकारियों से गुहार लगाई गई। इन अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा था लेकिन बरसात में नालियों एवं कालोनी के आसपास जल भराव होने से संक्रामक बीमारियों के फैैलने का खतरा भी बढ़ गया था। जब कहीं कालोनीवासियों की समस्या के निराकरण को लेकर कोई पहल नहीं हुई तो नवभारत से समस्या साझा करते हुये मदद मांगी गई।
नवभारत द्वारा कालोनवासियों की समस्या को प्राथमिकता से उठाया गया। जिसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मिनी अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लिया और उनके द्वारा डेढ़ दर्जन सफाई कर्मचारियों के भेजकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जाम नालियों की सफाई के लिये अभियान शुरू करा दिया गया। न उम्मीद हो चुके रहवासियों ने जब कालोनी की जाम नालियों की सफाई होता देखा तो उनके द्वारा नवभारत की पहल के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की गई। नगरपालिका के सफाईकर्मियों द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी की जाम नालियों का मलबा निकालकर उनको साफ किया जा रहा है जिससे बरसात एवं घरों के पानी की निकासी का काम पूरी तरह से सुचारू रूप से हो सके। कालोनी के रहवासियों का कहना था कि हाउसिंग बोर्ड विभाग की कालोनी के अंदर साफ-सफाई की जिम्मेदारी है किन्तु विभागीय अधिकारी पूरी तरह से निष्क्रिय एवं लापरवाह बने हुये हैं।
००
इनका कहना है
हाऊसिंग बोर्ड कालोनीवासियों की समस्या को देखते हुए आज से हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में नगर पालिका सीधी के करीब डेढ़ दर्जन सफाई कर्मियों को भेजकर जाम नालियों एवं कालोनी की गंदगी साफ करने का अभियान चालू किया गया है।
मिनी अग्रवाल, सीएमओ
नपा सीधी
०००००
नवभारत द्वारा हाऊसिंग बोर्ड कालोनीवासियों की वर्षों की समस्या को प्रमुखता से उठाकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। यहां वर्षों से जाम नालियों और गंदगी के कारण कालोनीवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे। नवभारत की खबर का ही असर था कि आज नगर पालिका प्रशासन की इस ओर नजर पड़ी और नालियों की सफाई शुरु हुई। आशा है कि नपा सीएमओ के निर्देश पर शुरु हुआ सफाई अभियान आगे भी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की सफाई की ओर ध्यान रखेगा।
हितेंद्र सिंह चौहान, कालोनीवासी
०००००००००००००००००