० ग्राम पंचायत पडऱा क्षेत्र अंतर्गत गोपालदास बांध से लगे व्हीआईपी रेस्ट हाउस के बाउंड्री के बगल से बांध की शासकीय भूमि में दिनदहाड़े किया जा रहा अवैध उत्खनन
नवभारत
ऑन द स्पाट
सीधी 22 जुलाई। शहर के गोपालदास बांध से अवैध उत्खनन कर बांध की जमीन में अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत पडऱा क्षेत्र अंतर्गत गोपालदास बांध से लगे व्हीआईपी रेस्टहाउस के बाउंड्रीवाल के बगल से बांध की शासकीय भूमि में दिनदहाड़े अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
मालूम रहे कि शहर के गोपालदास बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा तैयार की गई है। जिससे गोपालदास बांध का व्यवस्थित तरीके से सौन्दर्यीकरण किया जा सके अैर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। मिनी स्मार्ट सिटी के कार्य में गोपालदास बांध का सौन्दर्यीकरण शामिल है। विडम्बना यह है कि गोपालदास बांध की सीमा से ही जुड़ा ग्राम पंचायत पडऱा क्षेत्र है। यहां गोपालदास बांध से लगे व्हीआईपी रेस्टहाउस की बाउंड्री के बगल में बांध की शासकीय भूमि से जेसीबी मशीन लगाकर अवैध उत्खनन कई दिनों से कराया जा रहा है। बांध क्षेत्र से मिट्टी निकलवाकर कुछ दूर में ग्राम पंचायत की सीमा में डालने का काम किया जा रहा है। गोपालदास बांध क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि अपने निजी स्वार्थ के चलते शासकीय बांध को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। हैरत की बात तो यह है कि सिंचाई विभाग के अधीन गोपालदास बांध है और यहां पर सिंचाई विभाग का व्हीआईपी रेस्टहाउस भी है। रेस्टहाउस में कई कर्मचारी विभाग के पदस्थ हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों को यहां पर हो रहे अवैध उत्खनन की कोई सूचना न मिलना कहीं न कहीं सवालों के घेरे में है। माना जा रहा है कि विभागीय अमले की सांठगांठ के चलते ही गोपालदास बांध क्षेत्र से जेसीबी मशीन के माध्यम से मिट्टी का अवैध उत्खनन एवं निकासी कई दिनों से की जा रही है। गोपालदास बांध में अवैध उत्खनन शुरू होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है। इस मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई करने की जरूरत संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं समझी गई है।
००
इनका कहना है
नवभारत के माध्यम से गोपालदास बांध क्षेत्र की शासकीय भूमि में अवैध उत्खनन एवं अतिक्रमण किये जाने का मामला संज्ञान में है। जिसकी जल्द जांच करा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
नीलेश शर्मा, एसडीएम गोपद बनास
०००००००००००००००