नवरात्रि : सलकनपुर देवी मंदिर में विशेष तैयारियां

– देवी दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू. निजी वहन ऊपर नहीं जा सकेंगे

नवभारत प्रतिनिधि 

भोपाल, आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि के लिए प्रशासन ने सलकनपुर  में विशेष तैयारियां की हैं। नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु सलकनपुर देवी मंदिर में दर्शन करने आते हैं। प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई प्रबंध किए हैं।

एसडीएम राधेश्याम बघेल के अनुसार, आंवलीघाट पर एक दिन पहले से ही पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

सड़क सुधार कार्य

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने एनएच और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि बुदनी से सलकनपुर और ओबेदुल्लागंज से सलकनपुर तक की सड़कों पर मौजूद गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नीचे से टैक्सी लेकर ऊपर जाना होगा 

एसडीएम राधेश्याम बघेल ने कहा कि सुरक्षा और भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के निजी वाहनों को मंदिर परिसर तक जाने की अनुमति नहीं होगी। देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है। श्रद्धालु नीचे से टैक्सी लेकर मंदिर तक जा सकेंगे। दर्शन के बाद उन्हें वही टोकन दिखाकर टैक्सी से वापस लौटना होगा।

नर्मदा नदी का जल स्तर और सुरक्षा

इस बार नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। 2 अक्टूबर को अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेहटी के आंवलीघाट पर स्नान करने आएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने घाट से 10 फीट की दूरी पर 3 फीट गहराई तक जाली लगाने का फैसला किया है, ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में न जा सकें। घाट के दोनों ओर लगभग 300 मीटर लंबी जाली लगाई जाएगी।

Next Post

ईरान से मेरी जान को बड़ा खतरा: ट्रम्प

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 25 सितंबर (वार्ता) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि ईरान उनके जीवन और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। श्री ट्रम्प ने ईरान […]

You May Like