23 वर्षीय नर्स की संदिग्ध हालात मे मौत

रीवा : में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई स्टाफ नर्स की मौत के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने एक लड़की से विवाद और उसके जरिए धमकी दिए जाने में पुलिस को बताया और कार्रवाई की मांग की।

नर्स की मां और पिता के मुताबिक, शव से उन्हें नाक की कील, कान के आभूषण और उसके कपड़े फटे हुए मिले। मोबाइल और बाकी सामान भी गायब है। पिता समय लाल ने बताया, मुस्कान साकेत विंध्या हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम करती थी। वह सुबह अस्पताल जाने के लिए घर से निकली लेकिन अस्पताल से फोन आया कि आपके बेटी की हालत गंभीर है। आप जल्दी अस्पताल आ जाइए। हम मौके पर पहुंचे तो कहा कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया।

Next Post

पिस्टल से डराकर ब्याज वसूलने वाला सूदखोर पकड़ाया 

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तीन लाख के आभूषण और बैंकों के चेक बरामद कमर पर नकली पिस्टल टांगकर देता था धमकी भोपाल, 13 दिसंबर. कटारा हिल्स पुलिस ने ब्याज पर रुपये देकर मोटी रकम वसूलने वाले एक सूदखोर को गिरफ्तार किया […]

You May Like