तीन लाख के आभूषण और बैंकों के चेक बरामद
कमर पर नकली पिस्टल टांगकर देता था धमकी
भोपाल, 13 दिसंबर. कटारा हिल्स पुलिस ने ब्याज पर रुपये देकर मोटी रकम वसूलने वाले एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण और अलग-अलग बैंकों के हस्ताक्षर किए हुए चेक बरामद किये गए हैं. आरोपी अपनी कमर पर नकली पिस्टल टांगकर घूमता था और ब्याज नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देता था. उसके खिलाफ एक दिन पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी कालेज छात्रों को अपना निशाना बनाता था. डीसीपी जोन क्रमांक-2 डॉ. सजंय अग्रवाल ने बताया कि अर्पित अहिरवार (26) हेवन्स लाईफ कालोनी कटारा हिल्स में रहता है. इसी इलाके में रहने वाला नरेंद्र रघुवंशी लोगों को ब्याज पर पैसा देने काम करता है. अर्पित अहिरवार ने नवंबर 2021 से अक्टूबर 2024 के बीच नरेंद्र रघुवंशी से कुल 9 लाख 15 हजार पांच सौ रुपये ब्याज पर लिए थे. इसके बदले वह 9 लाख पांच हजार रुपये बैंक के माध्यम से और 3 लाख रुपये नकद पेमेंट कर चुके थे. उसके बाद भी नरेंद्र उनसे 13 लाख 23 हजार रुपये ब्याज के और मांग रहा था. नरेंद्र ने घर जाकर अर्पित अहिरवार और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता था. वह अपनी कमर पर एक पिस्टल टांगकर रखता और गोली मारने की धमकी देता था. जबरन लिए थे जेवरात और चेक ब्याज की बाकी रकम वसूलने के लिए नरेंद्र ने जबरन अर्पित से एक अनुबंध कराया और उसकी मां के सोने के जेवरात ले लिए. इसके अलावा उसने अर्पित के बैंक एकाउंट के पांच ब्लैंक चेक, उसकी मां और भाई के एकाउंट के दो-दो चैक हस्ताक्षर करवा लिए थे. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नरेंद्र रघुवंशी के खिलाफ अड़ीबाजी, बदसलूकी और ऋण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. पुलिस टीम हेवन्स लाइफ कालोनी स्थित नरेंद्र रघुवंशी के घर पहुंची तो वह मिल गया, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक नकली पिस्टल, करीब तीन लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण और बैंक चेक जब्त किए गए हैं. उसे गिरफ्तार करने में टीआई निगम के साथ ही एसआई कुशलेंद्र सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, राकेश सिंह परिहार, हेड कांस्टेबल दीपक मालवीय, आरक्षक सुभाष पटेल, जितेंद्र दांगी, संतोष चौहान, परसराम, राजेश कुमार और मुकेश कुमार ही सराहनीय भूमिका रही.