मोदी आठ सितंबर को असम दौरे पर आएंगे , देश की पहली बायो रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे

गुवाहाटी 30 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी आठ सितंबर को असम के दौरे पर आयेंगे और नुमालीगढ़ रिफाइनरी में भारत की पहली बांस आधारित बायो रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सेामवार को गोलाघाट जिले में रिफाइनरी का दौरा किया और बायो रिफाइनरी की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित असम यात्रा का भी जायजा लिया, जहां वह इथेनॉल परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

श्री शर्मा ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ एनआरएल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और बांस आधारित इथेनॉल संयंत्र की प्रगति पर ध्यान दिया।

उन्होंने एनआरएल के विस्तार की प्रगति की भी समीक्षा की। इसके साथ ही रिफाइनरी कर्मचारियों के लिए निर्मित धनसिरी नगर टाउनशिप का भी उद्घाटन किया।

इस बीच मुख्यमंत्री ने बोकाखाट के सर्किट हाउस में ग्रेनेड हमले में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों सिद्धार्थ बोरबोरा, सुशील भौमिक और मिंटू हजारिका से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य का जानकारी ली।

 

 

Next Post

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री विस्फोट,12 की मौत, 30 घायल

Mon Jun 30 , 2025
हैदराबाद, 30 जून (वार्ता) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची इंडस्ट्रीज के केमिकल रिएक्टर में सोमवार सुबह हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए जिनमें से 12 की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, एक केमिकल रिएक्टर […]

You May Like