हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे, टमाटर हुआ लाल, करेला, गोभी ने लगाया शतक

सिंगरौली। बारिश शुरू होते ही पिछले तीन दिनों के अंदर सब्जियों की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। आलम यह है कि टमाटर एक बार फिर से लाल हुआ है और उसकी कीमत 60 के पार पहुंच गया है, जबकि हरी सब्जियों में करेला, बरबटी, गोभी की कीमत शतक के पार पहुंच गई है।

दरअसल मानसून के सक्रिय होते ही पिछले तीन-चार दिनों के अंदर हरी सब्जियों के कीमतों में दो गुना वृद्धि हुई है। आलम यह है कि अचानक आलू के दाम में 5 रूपये प्रति किलो बढ़ोत्तरी हो गई है। बताया जाता है कि बैढ़न शहर में इन दिनों आलू 35, टमाटर 60, प्याज, 25, लौकी 35, कद्दू 35, खीरा 45, परवर 45, गाजर 85, मूली 50, कुंदरू 50, सिमला मिर्चा 160, करैला 120, गोभी 100 से 140, भिंडी 40, बैगन 80, नेनुआ 60, अरूई 50, अदरक 100 से 140, मिर्चा 60 से 100, धनिया पत्ती 200, चकुन्दर 30, नीबू 80, बरबट्टी 70 से 100 रूपये प्रति किलो बिक रही है। हालांकि बैढ़न के अलग-अलग दुकानों में सब्जियों के भाव अलग-अलग हैं। कहीं 5 रूपये तो कहीं 10 रूपये का अंतर है। लेकिन हरी सब्जियों के दाम में अचानक हुई वृद्धि से मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवार, मजदूर-किसानों के लिए कुछ दिनों के लिए हरी सब्जी कहीं सपना ना बन कर रह जाये। सब्जी विक्रेता बताते हैं कि अब ज्यादा तर सब्जियां से आ रही हैं और बारिश के सीजन में हमेशा इसी तरह दाम बढ़ते हैं। करीब अगस्त महीने तक सब्जियों के दाम घटने वाले नही हैं। बल्कि अभी सब्जियों के दाम में और उछाल आएगा। फिलहाल हरी सब्जियों के दाम में अचानक हुई वृद्धि से गरीबों की थाली हरी सब्जी से कहीं खाली करने के आसार नजर आने लगे हैं। उन्हें आलू-प्याज के सहारे ही काम चलाना पड़ सकता है।

Next Post

इंदौर को मिला जल प्रहरी अवार्ड

Mon Jun 30 , 2025
इंदौर।खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को मध्य प्रदेश जल प्रहरी अवार्ड से सम्मानित किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ने यह सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद […]

You May Like