मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़, 12 बाईक बरामद

जयंत पुलिस चौकी ने 9 एवं कोतवाली बैढऩ पुलिस ने चारी की 3 मोटरसाइकिलों को 7 आरोपी के कब्जे से किया बरामद

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 14 मई। जयंत चौकी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुये चोरों के कब्जे से 9 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है। वही कोतवाली बैढऩ पुलिस ने भी 3 चोरी की मोटरसाइकिलों को तलाश करने में कामयाब रही। पुलिस ने 7 चोरों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की है।

जयंत पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 मई को सरसवाह बस्ती में रात्रि एक घर से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट चौकी जयंत को प्राप्त हुई। जिस पर चौकी प्रभारी जयंत द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मोटरसाइकिल चोरों की तलाश की जाने लगी। जिस पर जयंत पुलिस टीम को एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल में तीन लोग दिखे जिनका पीछा कर पकड़ा गया। जहां पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई। जिन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया एवं चोरी की मोटरसाइकिल में कुछ मोटरसाइकिल जयंत वर्कशाप के जंगल और कुछ मोटरसाइकिल अपने घर छुपाना कबूल किए। वही चोरी की सभी मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में श्रीमान उर्फ छोटे पटेल 20 वर्ष, धीरज उर्फ राहुल सिंह 38 वर्ष, सतीश द्विवेदी 26 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी के रहने वाले है । जहां जयंत और आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराने आते थे। इन चोरों के पास से 2 अपाची, 1 पल्सर, 1 यामाहा सैल्यूटो, 1 टीव्हीएस फोनिक्स, 1 होंडा साइन,1 डिस्कवर,1 पैशन-प्रो, 1 हीरो डिलक्स गाडिय़ों जप्त की गई हैं। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश, एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, सीएसपी पीएस परस्ते की सतत निगरानी एवं थाना प्रभारी विंध्यनगर शिवपूजन मिश्रा तथा चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव ने की है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी जयंत के अलावा एएसआई श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह परिहार, सतीश दीक्षित, प्रआर विष्णु बहादुर, बीरेंद्र पटेल, आर महेश पटेल, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव तथा चौकी सासन के एसआई संदीप नामदेव, थाना बैढऩ के सउनि सुरेन्द्र रावत, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, अंकित सिंह की मुख्य भूमिका रही।

बैढऩ क्षेत्र में मऊगंज के चोर थे सक्रिय

कोतवाली पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में मऊगंज इलाके के चोर सक्रिय थे। जिनके कब्जे से 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। 4 आरोपियों में इबरार खान उर्फ इम्मू पिता नवाब खान उम्र 22 वर्ष निवासी गढ़ही टोला मउगंज थाना मउगंज, इलाकत खान पिता हजीम उल्ला उम्र 33 वर्ष निवासी भाटी थाना मउगंज, खालिद हुसैन पिता रमजान हुसैन उम्र 23 वर्ष निवासी उमरी थाना मउगंज, सियाराम वैश्य पिता रामजी वैश्य उम्र 34 वर्ष निवासी हर्रहवा थाना बैढऩ को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 3 मोटरसाइकिलें जप्त की गई।

इन आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई मोटरसाइकिलें

पुलिस के अनुसार विवेचना के दौरान श्रीमान उर्फ छोटे पटेल 20 वर्ष, धीरज उर्फ राहुल सिंह 38 वर्ष, सतीश द्विवेदी 26 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी के निवासी हैं। इबरार खान उर्फ इम्मू पिता नवाब खान उम्र 22 वर्ष निवासी गढ़ही टोला मउगंज थाना मउगंज, इलाकत खान पिता हजीम उल्ला उम्र 33 वर्ष निवासी भाटी थाना मउगंज, खालिद हुसैन पिता रमजान हुसैन उम्र 23 वर्ष निवासी उमरी थाना मउगंज, सियाराम वैश्य पिता रामजी वैश्य उम्र 34 वर्ष निवासी हर्रहवा थाना बैढन सिंगरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 7 चोरों से 12 मोटर साइकिल बरामद हुई । कुल कीमत करीब 12 लाख रूपये है।

इनका कहना:-

आज एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकड़ा गया है। चोरों की संख्या 7 है। इनके कब्जे से 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। जिसमें जयंत चौकी की 9 एवं 3 कोतवाली क्षेत्र बैढऩ की हैं। 3 आरोपी सीधी एवं 4 मऊगंज जिले के हैं।

निवेदिता गुप्ता

पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली

Next Post

ट्रिपल आईटीएम का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह जुलाई में, तैयारी शुरू

Wed May 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले पांचवें दीक्षांत समारोह में 2024 के पासआउट कुल 290 छात्र एवं छात्राओं को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी एच डी […]

You May Like