पुलिस महानिदेशक सक्सेना को दी गई विदाई

भोपाल, 30 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्‍टेडियम भोपाल में किया गया। परेड से पहले पुलिस महानिदेशक श्री सक्सेना ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विदाई परेड में परेड कमाण्‍डर की जिम्‍मेदारीभापुसे सुश्री सोनाक्षी सक्‍सेना डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल तथा परेड टूआईसी सहायक सेनानी रवि शर्मा के नेतृत्व में आठ प्‍लाटून तथा पुलिस बैण्ड दल द्वारा परेड की गई।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि सर्वप्रथम मैं मध्यप्रदेश पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हृदय की गहराईयों से उनका स्मरण करता हूं। इन शहीदों के आत्मदान की नींव पर ही मध्यप्रदेश पुलिस की गौरवशाली इमारत खड़ी हुई है। समस्त शहीदों और उनके महान परिजनों के बलिदान के प्रति मैं अपना विनम्र अभिवादन प्रस्तुत करता हूं।

मध्यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक के रूप में लगभग पौने तीन साल के कार्यकाल में पूरे पुलिस बल ने जो आत्मीयता, सहयोग व सम्मान मुझे दिया वह मेरे लिये एक धरोहर है और सदैव अविस्मरणीय रहेगा। सभी ने पूर्ण समर्पण व कर्तव्य निष्ठा से कार्य करते हुये प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने में उल्लेखनीय कार्य किया व सफलता के कई प्रतिमान स्थापित किये।

विदाई परेड के पश्चात डीजीपी श्री सक्सेना पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेटन सौंपा।

Next Post

नाबालिग लड़की के प्रसव के मामले में हॉस्पिटल बंद

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 30 नवंबर (वार्ता) मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक नाबालिग लड़की के प्रसव के मामले में अस्पताल को बंद कराया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी ने […]

You May Like