ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले पांचवें दीक्षांत समारोह में 2024 के पासआउट कुल 290 छात्र एवं छात्राओं को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी एच डी उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह में संस्थान के कई विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में पधारने वाले मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स एवं अन्य अतिथियों हेतु पुरज़ोर तैयारियां की जा रही हैं। दीक्षांत समारोह का आयोजन संस्थान के कन्वेन्शन सेंटर में किया जाएगा। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
संस्थान के निदेशक प्रो. एस एन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आनंद देशपांडे, चेयरमैन, पेरसिस्टेंट टेक्नालजी होंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में बीओजी चेएरपरसन का दायित्व भी संस्थान के निदेशक के द्वारा ही निर्वहन किया जाएगा। शोभा यात्रा, डिग्री वितरण समारोह, पुरस्कार वितरण, शपथ ग्रहण समारोह, निदेशक का स्वागत भाषण एवं वार्षिक प्रगति रिपोर्ट 2024, मुख्य अतिथि का सम्बोधन इत्यादि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान में कार्यान्वित अनुसंधान एवं विकास गतिविधियाँ की घोषणा संस्थान के निदेशक सिंह द्वारा की जाएगी। इस दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एम टेक, एम बी ए, इंटेग्रटेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स (बी टेक प्लस एम टेक और बी टेक प्लस एम बी ए), बी टेक ( इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी ) तथा बी टेक ( कम्प्यूटर साइन्स एंड इंजीन्यरिंग), पासिंग आउट बैच 2024 को डिग्री वितरित की जाएंगी। मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल्स तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कुछ प्रख्यात विभूतियों को आगामी बी ओ जी में मानद उपाधि, डिग्री ऑफ डॉक्टर ऑफ साइंस से विभूषित करने का अनुमोदन होगा जो कि 3 जून को प्रस्तावित है।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. मनोज पटवर्धन व सह समन्वयक डॉ. वीनल पटेल होंगे। कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है।
निदेशक प्रो. एस एन सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हम दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। अपने देश को विकसित बनाने का दारोमदार जिन छात्रों पर है, उनकी स्मृति के लिए दीक्षांत समारोह भव्य एवं विशेष तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा उनके रहे माता- पिता एवं परिवारजन भी गर्व महसूस कर सकें। इस वर्ष दी जाने वाली डिग्री में पहली बार कुल 10-12 सुरक्षा फीचर जोड़े गए हैं, जिसमें क्यू आर कोड, एंटि कॉपी फीचर, माइक्रो इमेज, वॉटर मार्क लोगो सुरक्षा, उच्च रेसोल्यूशन इत्यादि जोड़े गए हैं। नॉन एरेसेबल इंक से डिग्री को प्रिंट किया जाएगा। उन्होने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान हर वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाता रहा है तथा स्टूडेंट्स का उत्साह एवं प्रतिभागिता सराहनीय रही है।