ग्वालियर: ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा फ्रीहोल्ड शिविर नियमित रूप से जीडीए कार्यालय में जारी रहेगा। शिविर में लीज नवीनीकरण, फ्रीहोल्ड के 32 प्रकरणों का निराकरण किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर, विनय नगर और आनंद नगर,योजना के सभी लीज़होल्ड आवंटियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जीडीए कार्यालय के सिंगल विंडो में जमा करें।
यह पहल आवंटियों की सुविधा के लिए और प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से की गई है। सभी संबंधित आवंटियों से अनुरोध किया गया है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें l