ग्वालियर/ जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डीसीसी एवं डीएलआरसी) की तैमासिक बैठक जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि विश्वजीत कर, नाबार्ड के डीडीएम धर्मेन्द्र सिंह, समस्त बैंक जिला समन्वयक एवं शासकीय ऋण योजनाओ से जुडे समस्त विभाग क़े अधिकारी उपस्थित रहे I
बैठक मे शाखाओं में लंबित शासकीय ऋण योजनाओं क़े ऋण प्रकरणों पर चर्चा की गई। सीईओ श्री विवेक कुमार द्वारा समय पर हितग्राही मूलक ऋण आवेदनों को स्वीकृत कर वितरण करने के निर्देश दिए गए। सीईओ द्वारा सभी विभागो क़े बीच कोर्डिनेट स्थापित कर ऋण आवेदनों को निपटान करने हेतु कहा गया I हितग्राही मूलक योजनाओ के आवेदन जो पोर्टल पर पर लंबित दिख रहें हैं उन्हें निराकृत करने के निर्देश सभी बैकों को सीईओ विवेक कुमार द्वारा दिए गए I साथ ही डीडीएम नाबार्ड द्वारा जिले के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पीलपी का विमोचन किया गया I
बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्रीमती अमिता शर्मा एवं विभिन्न बैकों के समन्वयक मौजूद थे।