स्टाइल पड़ी भारी, तलवार से केक काटने वाले दो युवक गिरफ्तार

इंदौर. सोशल मीडिया पर स्टाइल दिखाने की नासमझी दो युवकों को भारी पड़ गई. तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल होते ही जूनी इंदौर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है. पुलिस ने तलवार भी जब्त कर ली है.

वायरल वीडियो में एक युवक कार के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटता नजर आ रहा था. वीडियो सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की नजर में आने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई. जांच में सामने आया कि यह घटना शुक्रवार 27 जून की रात जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने वीडियो की गहराई से जांच की. इसमें सामने आया कि राजमहल कॉलोनी निवासी तनिष्क बमनानी ने अपने साथी वंश रिझवानी निवासी सिल्वर पैलेस, अन्नपूर्णा और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने घर के सामने कार की बोनट पर केक रखकर तलवार से काटा था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और तनिष्क बमनानी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पूछताछ में सामने आया कि तलवार वंश रिझवानी लाया था. इसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस पूछताछ के दौरान एक युवक ने माफी मांगते हुए कहा कि यह उसकी गलती थी और भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं दोहराया जाएगा.

Next Post

मुख्यमंत्री ने की दंदरौआ में आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने की घोषणा, मेहगांव में आधुनिक स्टेडियम बनेगा, रतनगढ़ माता सिंचाई परियोजना पूरी होगी

Sat Jun 28 , 2025
भिंड। दंदरौआ धाम पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने यहां पर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की। मेहगांव में युवाओं के लिए एक आधुनिक स्टेडियम बनेगा। गोहद से दंदरौआ धाम तक डबल रोड का निर्माण किया जाएगा। रतनगढ़ माता सिंचाई परियोजना पूरी होगी। भारौली को नगर पंचायत […]

You May Like