
इंदौर. रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं के बीच जीआरपी इंदौर को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सक्रिय गश्त और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अंतर्राज्यीय शातिर आरोपी को धरदबोचा है, जिसके पास से विभिन्न मामलों में चोरी गए चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनकी अनुमानित कीमत 67,500 बताई गई है.
रेलवे पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक और उप पुलिस अधीक्षक ज्योति शर्मा के निर्देशन में जीआरपी द्वारा स्टेशन परिसर और ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास एक संदिग्ध युवक चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही आरक्षक अजय यादव, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कटारिया, लोकेश, चेतन और आकाश ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम उमेश पिता कजोड़, उम्र 37 वर्ष निवासी कुलकर्णी का भट्टा, थाना परदेशीपुरा बताया. फिलहाल वह कुशवाह नगर में रह रहा था. तलाशी के दौरान उसके पास से चार महंगे मोबाइल मिले, जो हाल ही में अलग-अलग वारदातों में चोरी हुए थे. आरोपी ने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
