मदनमहल स्टेशन में 6 घंटे का ब्लॉक

कई ट्रेन हुईं प्रभावित
जबलपुर:  मदन महल स्टेशन में डाउन ट्रेक पर 6 घंटे सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक  मेगा ब्लॉक रहा। दरअसल दशमेश द्वार से लेकर दमोहनाका तक बनाए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के चलते रेलवे के टीआरडी विभाग द्वारा ओएचई लाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया ताकि केवल स्टेब्रिन के निर्माण कार्य के दौरान  नुकसान न हो सके। मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेेने प्रभावित हुई। ट्रेन क्रमांक-11463 सोमनाथ एक्सप्रेस, 12322 मुम्बई-हावड़ा मेल, 12149 पूर्ण-पटना सुपरफास्ट, 12167 दादर-वाराणसी एक्सप्रेस, 1214 पटना सुपरफास्ट, तथा ट्रेन क्रमांक 22669 22937 विलंब से जबलपुर स्टेशन पहुंची। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
 16 फेरे लगाएंगी स्पेशल ट्रेन
जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चला रही है।  इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस स्पेशल ट्रेन का सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया एवं इटारसी के यात्री भी सुविधा ले सकते है।
गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन 12 मई से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना सुबह 07:20 बजे, कटनी 08:35 बजे, जबलपुर 09:55 बजे, पिपरिया 12 बजे, इटारसी 13:30 बजे और मंगलवार को मध्य रात्रि 12:45 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 14 मई से 2 जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर,  इटारसी रात्रि 23 बजे पहुँचकर अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 12:02 बजे, जबलपुर 02:30 बजे, कटनी 04:50 बजे, सतना 07 बजे और तीसरे दिन गुरुवार मध्य रात्रि 02:55 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुँचेगी।

Next Post

10वीं में अल्लुरी श्रीपद वल्लभ व 12वीं में रोशन ने किया टॉप

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एबीपीएस रेणूसागर का 10वीं व 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट घोषित शत प्रतिशत हुए उत्तीर्ण अनपरा :सीबीएससी के द्वारा आज परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणूसागर की 12वीं कक्षा की परीक्षा में […]

You May Like