ईरान मामले के राजनयिक समाधान के लिए यूरोपीय संघ प्रतिबद्ध: एंटोनियो कोस्टा

माॅस्को, 22 जून (वार्ता) यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने रविवार को कहा कि यूरोपीय संघ सभी पक्षों के साथ मिलकर ईरानी संघर्ष का राजनयिक समाधान खोजने के लिए प्रयास करेगा।

श्री कोस्टा ने एक्स पर कहा, ‘यूरोपीय संघ इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए संबंद्व पक्षों और साझेदारों के साथ बातचीत जारी रखेगा।’ ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बीच उन्होंने सभी पक्षों से परमाणु सुरक्षा के सिद्धांत का पालन करने और तनाव बढ़ाने से बचने का आह्वान किया।

श्री काेस्टा ने कहा ‘मैं सभी पक्षों से संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानून तथा परमाणु सुरक्षा के प्रति सम्मान दिखाने का आह्वान करता हूं। मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति और सुरक्षा लाने के लिए कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है। भविष्य में इस दिशा में तनाव और बढ़ने पर बहुत से लोग पीड़ित होंगे।’

Next Post

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने बुलाई आपात बैठक

Sun Jun 22 , 2025
वियना/नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर सोमवार को आपात बैठक बुलायी है। आईएईए महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा,“ईरान में गंभीर स्थिति के मद्देनजर कल गवर्नर्स की आपात बैठक बुलायी गयी […]

You May Like