नयी दिल्ली (वार्ता) दूरसंचार सेवायें देने वाली कंपनी भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड ने आज भारतीय कारोबारियों को क्लाउड सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए दीर्घकालिक करार किया।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस करार के तहत एयरटेल के ग्राहकों के लिए फास्ट-ट्रैक क्लाउड अपनाने और आधुनिकीकरण के लिए गूगल क्लाउड के अत्याधुनिक क्लाउड सॉल्यूशंस का एक सूट पेश किया जाएगा। इसके अलावा, एयरटेल अपने ग्राहकों को क्लाउड मैनेज्ड सेवाओं का एक सेट प्रदान कर सकेगा। एयरटेल के ग्राहकों में 2,000 से ज्यादा बड़े उद्यम और दस लाख उभरते व्यवसायी शामिल हैं। इस करार के तहत दोनों कंपनियां बड़े और विकासित होते भारतीय पब्लिक क्लाउड सर्विस बाजार को टारगेट कर रही हैं।
दोनों कंपनियां इंडस्ट्री लीडिंग ए आई/एम एल सॉल्यूशंस डेवलप करने के लिए कनेक्टिविटी और ए आई टेक्नोलॉजी की अपनी विशेज्ञता का इस्तेमाल करेंगी। इसके लिए एयरटेल अपने बड़े डेटा सेट पर ट्रेनिंग देगा। ये खास सॉल्यूशन एयरटेल के ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू प्रदान करेंगे। इनमें ट्रेंड-स्पॉटिंग, पूर्वानुमान क्षमताओं, मार्केट वैल्यूएशन, साइट सेलेक्शन, रिस्क मैनेजमेंट और एसेट ट्रैकिंग के लिए एडवांस लोकेशन इंटेलीजेंस क्षमता वाले जियोस्पेशियल एनालिटिक्स सॉल्यूशन शामिल होंगे। इसके अलावा इस करार के तहत विभिन्न भाषाओं में ग्राहकों से संवाद करने वाले अप्लीकेशंस के लिए वॉयस एनालिटिक्स सॉल्यूशन और उपभोक्ताओं के व्यवहार का अंदाजा लगाने, उपभोक्ता की उनकी रुचियों के मुताबिक पहचान करने और कम लागत पर सटीक प्रभाव वाले विज्ञापनों के साथ कॉन्टेंट क्रिएशन करने वाले मार्केटिंग टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस विकसित किए जाएंगे।
इन ऑफर्स के अलावा, एयरटेल ने यूटिलिटी सेक्टर के लिए डिज़ाइन किया गया एक एंड-टू-एंड आई ओ टी सॉल्यूशन भी विकसित किया है। ये कनेक्टिविटी, गूगल क्लाउड सर्विसेज और एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है। ये बिना किसी बाधा और परेशानी के तेज़ तैनाती को आसान बनाता है।
अपने क्लाउड-आधारित सॉल्यूशन कारोबार को मजबूती देने के लिए एयरटेल ने 300 से ज्यादा एक्सपर्ट के साथ पुणे में एक मैनेज्ड सर्विस सेंटर स्थापित किया है।