15 जुलाई को निकलेगी शीतला माता की रथयात्रा, समिति ने रूट को लेकर की चर्चा

दतिया। इंदरगढ़ में इस वर्ष भी शीतला माता के प्रकटोत्सव पर 15 जुलाई को भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब नगर में माता शीतला की शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसे लेकर शीतला माता मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ के बाद एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रथयात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से रथयात्रा के मार्ग को लेकर विशेष चर्चा हुई। समिति के सदस्यों और नगरवासियों ने सुझाव दिए कि रथयात्रा के दौरान नगर में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पहले प्रस्तावित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही अंतिम रूप से रथ यात्रा का रूट तय किया जाएगा। समिति ने कहा कि बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी यात्रा को भव्य और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। रथ सजावट, भजन मंडलियों की प्रस्तुति, सेवा व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर अलग-अलग दल गठित किए जाएंगे। नगरवासियों ने भी आयोजन में सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि यह आयोजन आस्था से जुड़ा है, इसलिए सभी को इसमें सहभागिता करनी चाहिए। इसके पहले सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Next Post

मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, बेरोजगारी से परेशान

Sun Jun 22 , 2025
इंदौर. देश में रोज़गार दर में गिरावट आई है. पहले डिग्री वाले पढ़े लिखे युवा नौकरी के लिए परेशान होते दिखाई पड़ते थे. अब निम्न और मज़दूर वर्ग भी बेरोगारी की मार झेल रहे है. इससे युवाओं में निराशा तो है ही साथ ही आवारागिर्दी, अपराधों की ओर बढ़¸ रहे […]

You May Like