धोखाधड़ी: बिल्डर और डेवलपर्स FIR दर्ज होते ही गिरफ्तार

जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत ग्राम जोगीढाना और हर्रई में क्रेताओंं, अनुबंधकर्ताओं एवं निवेशकों से जालसाजी कर एक करोड ग्यारह लाख ग्यारह हजार तीन सौ बीस रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अर्थ बिल्डर और डेवलपर्स प्रो. नीरज ललित प्रताप सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार तिवारी निवासी बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुल रकवा 9.35 हे में निर्मित अर्थ बिल्डवर्स एंड डेवलपर्स के विज्ञापन एवं प्रकाशित पम्पैलेटस से आकर्षित होकर ग्राम जोगीढाना स्थित फार्म लैंण्डर को विकसित करने का वादा किया गया निवेशकों के साथ इकरारनाम करके राशि जमा की गई रजिस्ट्री करने का वचन दिया गया था किन्तु आज दिनांक तक बिल्डर नीरज ललित सिंह पिता ललित प्रताप सिंह निवासी संजीवनी नगर द्वारा प्लाटों की रजिस्ट्री निवेशकों के पक्ष में नहीं की गई। इसी प्रकार अदनान खान, से भूमि विक्रय करने का इकरारनामा अनुबंधकर 18 लाख 55 हजार रूपए में सौदा तय किया गया। रकम देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गई। इसी प्रकार सुनील चौकसे से दस लाख रूपए, राजेश कुमार महोबिया से 18 लाख रूपए, नितिन श्रीवास्तीव से 6,66,320 रूपए, पियूस दुबे से 9 लाख रूपए, कृष्ण कुमार से 7 लाख 50 हजार रूपए, राकेश साहू से 7 लाख रूपए, राजेन्द्र कुमार से ढाई लाख नग, ढाई लाख आरटीजीएस, तीस हजार रूपए रजिस्ट्री के नाम पर लिए गए। इसी प्रकार देवेन्द्र मिश्रा से आठ लाख रूपए, दीपक कुमार से 7 लाख 20 हजार रूपए समेत सतेन्द्र पटेल, हरीश कुमार सचदेव, अतुल कुमार अरोरा, दिलीपचंद यादव, देवा शर्मा, हितेश पटेल, अजय पेशवानी, पवन खत्री, उमाशंकर यादव, अन्य से भूमि बेचने के नाम कुल लगभग 1 करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार तीन सौ बीस रूपए लिए गए थे।

Next Post

इंदौर में योग दिवस मना,शामिल हुए सिंधिया और विजयवर्गीय  

Sat Jun 21 , 2025
इंदौर । योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ,महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा गोपुर चौराहे पर हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों के साथ योग अभ्यास किया। फिल्म अभिनेत्री […]

You May Like