रेलवे संरक्षा व यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता पर WCR GM का निरीक्षण

भोपाल। पमरे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने गुरुवार को स्टेशनों का निरीक्षण किया. भोपाल मंडल के गुना–ग्वालियर एवं रुठियाई–मक्सी रेलखण्डों सहित रेलवे स्टेशनों पर सरंक्षा एवं यात्री सुविधाओं सहित रेलखण्डों पर चल रहे अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यो का उन्होंने जायजा लिया. इस दौरान महाप्रबंधक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप देने एवं यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है. रेलवे कर्मचारियों से संवाद करते हुए उन्होंने कार्यस्थलों की परिस्थितियों में सुधार, समुचित संसाधन उपलब्धता एवं कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

निरीक्षण की शुरुआत पनिहार–घाटीगांव खण्ड के किमी 1287 से 1291 के बीच स्थित कटिंग के ऑन-बोर्ड निरीक्षण से हुई. इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा ढलान, जल निकासी व्यवस्था एवं ट्रैक सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई. घाटीगांव–मोहना खण्ड के मध्य स्थित महुआर पुल (ब्रिज संख्या 1260/1) तथा 2 डिग्री के कर्व (कर्व संख्या–32) का भी सूक्ष्म परीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संबंधित खण्ड में कार्यरत गैंग संख्या 24 व 25 के ट्रैकमैनों से बातचीत कर उपलब्ध संसाधनों, कार्य चुनौतियों और उनकी आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

 

 

Next Post

स्लम एरिया में कचरा पृथकीकरण को लेकर प्रशिक्षण

Fri Jun 20 , 2025
भोपाल। नगर पालिक निगम भोपाल के सदस्यों द्वारा गुरुवार को स्वच्छता प्रशिक्षण आयोजित किया गया. ज़ोन 6 के वार्ड 51 में बाबा नगर स्लम एरिया में कचरा पृथकीकरण को लेकर 6 बिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें वार्ड रहवासियों को कचरा पृथकीकरण 6 बिन को लेकर चर्चा कर उन्हें […]

You May Like