हॉलीवुड में चर्चाओं का बाजार गर्म, इंडस्ट्री के दिग्गजों ने उठाई आवाज़; ‘टॉप गन’ से लेकर ‘मिशन इम्पॉसिबल’ तक के शानदार करियर का मिलेगा इनाम?
लॉस एंजेलिस, 18 जून (वार्ता): हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता टॉम क्रूज को लेकर इन दिनों एक बड़ी खबर चर्चा में है। उनके फैंस और फिल्म उद्योग के जानकारों का मानना है कि उन्हें उनके पहले ऑस्कर नामांकन के 35 साल बाद आखिरकार मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब क्रूज ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और एक्शन जॉनर में खुद को एक आइकॉन के रूप में स्थापित किया है।
टॉम क्रूज को पहली बार 1990 में फिल्म ‘बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई’ (Born on the Fourth of July) के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद उन्हें ‘जेरी मैगुइरे’ (Jerry Maguire) और ‘मैगनोलिया’ (Magnolia) के लिए भी नामांकन मिला, लेकिन वह कभी ऑस्कर जीत नहीं पाए। हालांकि, उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और उन्हें दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक बना दिया है। ‘टॉप गन’, ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ सीरीज, और हालिया ‘टॉप गन: मेवरिक’ जैसी फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन ने साबित किया है कि वे आज भी एक्शन और ड्रामा दोनों में महारत रखते हैं। हॉलीवुड में यह चर्चा तेज है कि अकादमी उनके दशकों के योगदान और सिनेमा को दिए गए अविस्मरणीय पलों के लिए उन्हें मानद ऑस्कर से सम्मानित करने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा होता है, तो यह टॉम क्रूज के शानदार करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और उनके फैंस के लिए भी एक खुशी का मौका।

