सिंगरौली:मोरवा थाने के गोरबी चौकी क्षेत्र के महदेईया में एक घर के बारे में लगे गांजे की फसल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महदेईया निवासी सुनील साकेत पिता झुरई साकेत उम्र 22 वर्ष के घर पर रेड कार्रवाई की।
जहां उसके घर के आंगन में पुलिस को गांजे के पेड़ लगे मिले। पुलिस ने आरोपी के घर से कुल 6 किलो 560 ग्राम वजनी गांजे के कुल 9 लहलहाते पेड़ बरामद किए, जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए है। उक्त पेड़ों को जप्त कर आरोपी सुनील साकेत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
