कृष्णा कबीर को मिला इंस्पायरिंग वूमेन ऑफ मध्य प्रदेश का सम्मान

सतना। कार्यक्रम “रूबरू ज़िंदगी” के मंच पर सतना की उद्यमी कृष्णा कबीर को “Inspiring Women of Madhya Pradesh 2025” सम्मान से नवाज़ा गया। कृष्णा, जो Krishesh Outfits की संस्थापक हैं, सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देने का अनोखा कार्य कर रही हैं। बचपन से फैशन डिज़ाइनिंग की शौकीन रहीं कृष्णा को शुरुआत में सीमित संसाधनों और अनुभव की कमी से जूझना पड़ा। लेकिन सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर की पहल “निर्मात्री” से जुड़ने के बाद उन्होंने अपने सपनों को आकार देना शुरू किया। निर्मात्री के प्रशिक्षण और मेंटरशिप से प्रेरित होकर कृष्णा ने पुराने कपड़ों को रीसायकल कर नए स्टाइलिश परिधान तैयार करने वाला ब्रांड Krishesh Outfits स्थापित किया। उनके कार्य से न सिर्फ फैशन को नया आयाम मिला बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान हुआ। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और ईडी सतना स्मार्ट सिटी शेर सिंह मीणा ने उन्हें सम्मान मिलने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कृष्णा की सफलता महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी है।

Next Post

मेडिकल जांच के बाद सोनम को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भेजा 

Mon Jun 16 , 2025
  इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को शिलांग पुलिस ने मानसिक स्थिति की जांच के बाद मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस भेज दिया है. सोमवार को सोनम को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्रारंभिक परीक्षण के बाद उसे […]

You May Like