म्यूज़ियम ऑफ सेक्रेड आर्ट में हुई महावतार नरसिंह की स्क्रीनिंग

म्यूज़ियम ऑफ सेक्रेड आर्ट में हुई महावतार नरसिंह की स्क्रीनिंग

बेल्जियम, 16 जून (वार्ता) बेल्जियम के डर्ब्यू शहर में बने म्यूज़ियम ऑफ सेक्रेड आर्ट (मोसा) में एक खास आयोजन हुआ, जहाँ ‘महावतार नरसिंह’ की स्क्रीनिंग रखी गई।

इस मौके पर आध्यात्मिकता और सिनेमा का शानदार संगम देखने को मिला, जिसे दुनियाभर से आए लोगों ने देखा और सराहा। भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर बनी इस एनिमेटेड कहानी ने लोगों का दिल छू लिया। आधा आदमी, आधा शेर वाले इस रूप की कथा को जिस तरह दिखाया गया, उसकी भावनाएं, कला और कहानी सब कुछ इतना ज़बरदस्त था कि देखने वाले भावुक होने के साथ दंग रह गए।

महावतार नरसिंह के ऑफिशियल हैंडल पर लिखा गया –

“मोसा, बेल्जियम में गूंजा अंतरराष्ट्रीय तालियों का शोर! महावतार नरसिंह की गर्जना सरहदों से पार गूंज उठी।”

महावतार नरसिंह को होम्बले फिल्म्स ने बनाया है, जो अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका है।

महावतार नरसिंह का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया है। इसमें होम्बले फिल्म्स का भी साथ है, जो अब तक के कई बड़े हिट फिल्मों के लिए जानी जाती है। इस दमदार जोड़ी का मकसद है दर्शकों के सामने एक ऐसी फिल्म पेश करना जो हर मायने में शानदार हो। जबरदस्त विजुअल्स, भारतीय संस्कृति की झलक, जोरदार कहानी और बढ़िया सिनेमाई अंदाज़ के साथ ये फिल्म 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Next Post

मोदी के खिलाफ कनाडा में प्रदर्शन करने वाले किराए के लोग: पुरी

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 16 जून (वार्ता) पेट्रोलियम एवं और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे को लेकर वहां प्रदर्शन करने वालों को किराए के लोग बताया है। गौरतलब है कि श्री मोदी […]

You May Like