‘द राजा साब’ टीज़र: भूतिया हवेली में ‘बाहुबली’ प्रभास का छूटा पसीना, संजय दत्त का खौफनाक अवतार! हॉरर-कॉमेडी का धांसू कॉकटेल

प्रभास की आगामी फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र हुआ रिलीज़; हॉरर, कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त संगम, डरावनी हवेली में डर और हंसी का अनोखा अनुभव।

हैदराबाद, 16 जून (वार्ता): दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के फैंस के लिए आखिरकार वो घड़ी आ गई है, जिसका वे बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। उनकी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र आज रिलीज़ हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया है। टीज़र में ‘बाहुबली’ प्रभास एक बिल्कुल नए अवतार में नज़र आ रहे हैं, जहां उन्हें एक भूतिया हवेली में पसीना बहाते और डरते हुए दिखाया गया है, जबकि संजय दत्त का खौफनाक लुक भी लोगों को डराने के लिए काफी है। यह टीज़र कॉमेडी, हॉरर और एक्शन का एक अनोखा संगम पेश करता है, जो दर्शकों को डर और हंसी की मिली-जुली खुराक देने का वादा करता है।

टीज़र की शुरुआत एक रहस्यमय और डरावनी हवेली से होती है, जहां प्रभास का किरदार कुछ अजीबोगरीब परिस्थितियों में फंसा हुआ नज़र आता है। उन्हें कभी भूत-प्रेत से भागते, तो कभी अजब-गजब हरकतों से हंसाते हुए देखा जा सकता है, जो उनकी ‘हॉरर-कॉमेडी’ जॉनर में एंट्री को दिलचस्प बनाता है। हालांकि, टीज़र का सबसे बड़ा आकर्षण संजय दत्त का भयावह और खौफनाक अवतार है, जो एक क्षण के लिए भी स्क्रीन पर आते ही रोंगटे खड़े कर देता है। उनके डायलॉग डिलीवरी और डरावने लुक ने साफ कर दिया है कि वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति दासारी ने किया है, और यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज़ होने वाली है। टीज़र में जबरदस्त विजुअल्स, दमदार बैकग्राउंड स्कोर और प्रभास की कॉमिक टाइमिंग ने फैंस को फिल्म के लिए और भी उत्सुक कर दिया है।

Next Post

'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल: दूसरे रविवार को बंपर कमाई के साथ घरेलू आंकड़ा ₹150 करोड़ के पार, अक्षय कुमार की 7वीं सबसे बड़ी हिट बनी फिल्म

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रिलीज के 10वें दिन ₹11 करोड़ कमाए, कुल कलेक्शन ₹153.75 करोड़; फिल्म बनी अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक, ‘OMG 2’ को पछाड़ा। हैदराबाद, 16 जून (वार्ता): अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन […]

You May Like