ईरान पर इज़राइली हवाई हमलों में 31 लोगों की मौत

तेहरान 15 जून (वार्ता) ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में इज़रायली हवाई हमलों में 30 सैन्यकर्मी और एक बचावकर्मी की मौत हो गयी एवं 55 लोग घायल हो गए हैं।

प्रांत के गवर्नर बहराम सरमस्त ने यह जानकारी दी है।

अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी द्वारा शनिवार को दिए गए एक बयान के अनुसार शुक्रवार की सुबह शुरू हुए हमलों में 19 अलग-अलग स्थानों पर 55 लोग घायल भी हुए हैं। जिन जगहों पर हमला हुआ उनमें प्रांतीय राजधानी में एक प्रमुख रसद और परिवहन केंद्र, तबरीज़ हवाई अड्डा भी शामिल है।

ईरानी मीडिया ने पास के शाहिद फकौरी सैन्य हवाईअड्डा और आस-पास के रेलवे नेटवर्क के कुछ हिस्सों को अतिरिक्त नुकसान की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह से इज़रायल ने राजधानी तेहरान सहित देश भर में रणनीतिक स्थानों को निशाना बनाकर समन्वित हवाई हमलों की एक श्रृंखला शुरू की।

ईरानी सरकारी मीडिया ने इन हमलों में कई उच्च पदस्थ सैन्य कमांडरों और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों की मौत की पुष्टि की है।

ईरान ने इजरायली हमले के जवाब में शुक्रवार रात से इजरायल के अंदर सैन्य ठिकानों पर भारी मात्रा में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।

 

Next Post

ग्वालियर में तीन डॉक्टर सहित पांच को कोरोना निकला

Sun Jun 15 , 2025
ग्वालियर: ग्वालियर में तीन डॉक्टर सहित पांच को कोरोना निकला है। अब ग्वालियर में कुल 41 कोविड केस हो गए हैं। जयपुर से लौटी बुजुर्ग संक्रमित निकली है। ग्वालियर में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। आम लोग कोविड को लेकर लापरवाह नजर आ […]

You May Like