तेहरान 15 जून (वार्ता) ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में इज़रायली हवाई हमलों में 30 सैन्यकर्मी और एक बचावकर्मी की मौत हो गयी एवं 55 लोग घायल हो गए हैं।
प्रांत के गवर्नर बहराम सरमस्त ने यह जानकारी दी है।
अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी द्वारा शनिवार को दिए गए एक बयान के अनुसार शुक्रवार की सुबह शुरू हुए हमलों में 19 अलग-अलग स्थानों पर 55 लोग घायल भी हुए हैं। जिन जगहों पर हमला हुआ उनमें प्रांतीय राजधानी में एक प्रमुख रसद और परिवहन केंद्र, तबरीज़ हवाई अड्डा भी शामिल है।
ईरानी मीडिया ने पास के शाहिद फकौरी सैन्य हवाईअड्डा और आस-पास के रेलवे नेटवर्क के कुछ हिस्सों को अतिरिक्त नुकसान की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह से इज़रायल ने राजधानी तेहरान सहित देश भर में रणनीतिक स्थानों को निशाना बनाकर समन्वित हवाई हमलों की एक श्रृंखला शुरू की।
ईरानी सरकारी मीडिया ने इन हमलों में कई उच्च पदस्थ सैन्य कमांडरों और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों की मौत की पुष्टि की है।
ईरान ने इजरायली हमले के जवाब में शुक्रवार रात से इजरायल के अंदर सैन्य ठिकानों पर भारी मात्रा में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी।
