आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: शनिवार 14 जून 2025
वर्ष के प्रारंभ में वाहन का सुख मिलेगा, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता के योग हैं, कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी, वर्ष के मध्य में दिनचर्या में व्यवधान आयेगा, पारिवारिक समस्या में व्यस्तता रहेगी, अधिकारी के कोप का सामना करना होगा, मन व्यथित रहेगा, वर्ष के अन्त में धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी, संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी, स्थिति सुधरेगी.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को दिनचर्या में व्यवधान आयेगा, मन व्यथित रहेगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख मिलेगा, कक्र्र राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी, संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी, सिंह राशि के व्यक्तियों का मन परेशान रह सकता है, अधिकारी से मतभेद बढ़ेंगे, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यवसायिक मामलों में स्थिति सामान्य रहेगी, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को शिक्षा आदि में लाभ होगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी.
—————————————————-
पंचांग 14 जून 2025:-
रा.मि. 24 संवत् 2082 आषाढ़ कृष्ण तृतीया शनिवासरे दिन 2/26, उत्तराषाढ नक्षत्रे रात 11/34, ब्रह्म योगे दिन 1/6, विष्टि करणे सू.उ. 5/13 सू.अ. 6/47, चन्द्रचार मकर, पर्व- संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.
—————————————————-
आज का भविष्य – शनिवार 14 जून 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक संकोची, साहसी, निडर, परिश्रमी और स्वाभाव से क्रोधी होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी. इसमें निर्णय लेने की क्षमता अधिक रहेगी, इसके कार्यो में परिवर्तन अधिक होगा, ये नेतृत्व प्रधान होते है. जन्म स्थान से दूर इनका भाग्योदय होगा.
—————————————————-
मेष- कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज सम्माल कर रखें, धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी, स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बांछनीय है, लोकप्रियता में वृद्धि होगी.
वृषभ- वक्त के साथ योजना में बदलाव लाभकारी रहेगा, धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि रहेगी, भाग्य एवं कर्म दोनों आपका साथ देंगे, पुरस्कार की प्राप्ति के योग है.
मिथुन- सामूहिक कार्य में सबको साथ लेकर चलने का प्रयास सार्थक होगा, दूसरों के मामले में दखल न दें, खरीदी बिक्री के कार्यो में सावधानी रखें, मान-सम्मान मिलेगा.
कर्क- लोगों की भीड़ में आप खुद को असहज महसूस करेंगे, आकस्मिक धन प्राप्ति होगी, लाभदायक योजनाओं पर विचार विमर्श होगा, प्रयासों में सावधानी बांछनीय.
सिंह- नए कारोबारी सौदे आगे बढऩे में सहायक रहेंगे, आपके कार्य की प्रशंसा होगी, साहसिक क्षमता में वृद्धि होगी, उच्चाधिकारियों का आपके प्रति द्वेष और ईष्र्या रह सकती है.
कन्या- शादी विवाह की चर्चाओं में सफलता के आसार है, श्रम एवं प्रयास से कार्य में सफलता मिलेगी, निजी कार्यो की पूर्ति होगी, उदर विकार आदि से कष्ट हो सकता है.
तुला- सफलता के जोखिम उठाने तैयार रहेंगे, आपके सहज व्यवहार से विरोधी भी प्रभावित होंगे, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, समय पर काम बनेंगे.
वृश्चिक- जल्द काम निपटाने के चक्कर में नुकसान कर बैठेंगे, पुवृश्चिक योजना फलीभूत होगी, समय पर सोचे हुये कार्यो में गति आयेगी, कामकाज में व्यस्तता रहेगी.
धनु- राजकीय मामले सुलझेंगे, धार्मिक कार्यो में शामिल हो सकते हैं, अधिनस्थ लोगों से अनुकूलता रहेगी, आत्म विश्वास बना रहेगा.
मकर- कार्यक्षेत्र में बन रहे समीकरणों की अनदेखी से अकेले पड़ सकते है, लेखन सृजन एवं रचनात्मक कार्यो में सफलता मिलेगी, आत्म विश्वास बना रहेगा, लाभकारी कार्य बनेंगे.
कुम्भ- सामाजिक जीवन में कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है, योजना बना कर कार्य करें, अज्ञात भय तथा चिन्ता दूर होगी, सोचे हुये कार्य सफलतापूर्वक बनेंगे.
मीन- जल्दबाजी में धन खर्च करने की योजना नहीं बनाए, परेशानी हो सकती है, व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीवन आनन्दमय बना रहेगा.
—————————————————-
व्यापार भविष्य:
आषाढ़ कृष्ण तृतीया को उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, उनी वस्त्र, रूई, सूत, गुड़, खांड, के भाव में मंदी होगी, आज 2 बजकर 12 मिनिट से 15 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभप्रद रहेगा. भाग्यांक 5406 है.
—————————————————-