
दमोह.केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को सतधरू डेम, पिपरिया हथनी आंगनबाड़ी केंद्र और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. डेम परिसर में कठहल का पौधा रोपते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन की सफलता पर चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है, हर घर नल से जल पहुंचे. पिपरिया हथनी आंगनबाड़ी में उन्होंने भवन की मरम्मत, बाउंड्री वॉल निर्माण और बच्चों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. जिला अस्पताल में मंत्री ने विभिन्न वार्डों, कोविड वार्ड, पेथोलॉजी और महिला-बाल वार्ड की व्यवस्था देखी. मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने पर जोर देते हुए उन्होंने मरीजों से संवाद किया. वन स्टॉप सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण कर परामर्श कक्ष और रजिस्टर का अवलोकन किया. कलेक्टर कार्यालय में आकांक्षी जिला बैठक में उन्होंने मिलेट आधारित आहार को बढ़ावा देने की बात कही.
