कोलकाता 13 जून (वार्ता) बंगाल प्रो टी20 लीग 2025 के दूसरे दिन गुरुवार को लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स की महिला टीम ने सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स को राेमांचक मुकाबले में आठ विकेट से हराया वहीं एडमस हावड़ा वारियर्स की पुरुष टीम ने सिलीगु़डी टाइगर्स को चार विकेट से हरा दिया।
इस बीच भारत और बंगाल के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा, जो बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीज़न के लिए सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से मेंटर के रूप में जुड़े हैं, को अपनी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
40 टेस्ट, 9 वनडे और 255 टी20 मैचों में विकेट के पीछे अपनी बेहतरीन क्षमताओं का प्रदर्शन कर चुके साहा, अब सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की पुरुष और महिला दोनों टीमों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। साहा ने कहा, “ हमने एक यूनिट के रूप में बहुत मेहनत की है। ट्रेनिंग में जो एनर्जी दिखी है, खिलाड़ियों के बीच जो तालमेल बना है और जिस तरह से हर कोई खुद को साबित करने के लिए बेताब है, उससे मुझे पूरा यक़ीन है कि सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और टीम की काबिलियत को दिखाएगा।”