कैट ने विजयवर्गीय से मुलाकात कर महिला उद्यमियों के लिए मांगी स्पेशल मार्केट

ग्वालियर: कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) वूमन विंग ग्वालियर ने म.प्र. शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से एयरपोर्ट पर मुलाकात कर ग्वालियर में ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ के लिए महिला उद्यमियों को एक स्पेशल मार्केट बनाये जाने का आग्रह किया है।प्रोजेक्ट संयोजक सी.ए. निधि अग्रवाल ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री को कैट के कार्यक्रम में ग्वालियर आने का आमंत्रण भी दिया और जुलाई माह में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का जो कार्यक्रम ग्वालियर में होगा उसमें मुख्य अतिथि के रूप में उन्होेंने आने की सहमति प्रदान की है। कैट के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के अवसर पर निगम आयुक्त संघप्रिय उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि सोमवार को नगर निगम कार्यालय में कैट के साथ बैठक करेंगे और प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने बताया कि कंपू, हनुमान टॉकीज के निकट नगर निगम ने महिलाओं के लिए हॉकर जोन बनाया था, जो कि उपयोग में नहीं आ रहा है। हमने माननीय मंत्री जी को प्रस्ताव दिया कि इस हॉकर जोन में दुकानें बनाकर केवल महिलाओं को आवंटित करें और वहां स्वदेशी उत्पादों का विक्रय किया जाये। ताकि प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ को प्रोत्साहन मिल सके।

महिला विंग अध्यक्ष डॉ. गरिमा वैश्य, सचिव सी.ए. सुभांगी चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल, साधना शांडिल्य, कविता जैन, रीना गांधी, बबीता डाबर, राखी गुप्ता, ज्योति गोले, निरुपमा मालपानी सहित जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला संयोजक दिलीप पंजवानी, दीपक पमनानी, विवेक जैन, मुकेश जैन, मुकेश अग्रवाल, डॉ. सौरभ खंडेलवाल आदि ने कहा कि सोमवार को आयुक्त नगर निगम के साथ होने वाली बैठक में ऐसी महिला उद्यमियों को आमंत्रित किया जायेगा जो ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ उत्पादों का विक्रय करती हैं, ताकि इस विशेष प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा सके

Next Post

BJP: MP-MLA प्रशिक्षण वर्ग कल से पचमढ़ी में, AI हादसे पर VD ने जताया शोक

Fri Jun 13 , 2025
खजुराहो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज यहाँ कहा की अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की दुखद मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है और पीड़ित परिवारों […]

You May Like