मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य बने प्रो. गौरव वल्लभ

मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य बने प्रो. गौरव वल्लभ

नई दिल्ली 11 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेता प्रो. गौरव वल्लभ को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है।

कैबिनेट सचिवालय द्वारा 04 जून को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने आर्थिक सलाहकार परिषद के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है । परिषद का कार्यकाल दो वर्ष या अगले आदेश तक रहेगा।

प्रधानमंत्री को आर्थिक और संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए यह परिषद एक सर्वोच्च संस्था है। प्रो. वल्लभ की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य के पद पर नियुक्ति बतौर अर्थशास्त्री की गई है। अब प्रो. वल्लभ भारत सरकार (विशेष रूप से प्रधानमंत्री) को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्थिक एवं संबंधित मुद्दों पर सलाह प्रदान करने का कार्य आर्थिक सलाहकार परिषद के माध्यम से करेंगे।

परिषद के चेयरपर्सन अर्थशास्त्री एस. महेंद्र देव हैं। भाजपा नेता प्रो. वल्लभ देश-विदेश के कई आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बतौर वित्त के प्रोफेसर के रूप में सेवाएं देते रहे हैं। अर्थशास्त्री और वित्त विशेषज्ञ प्रो. वल्लभ के 100 से ज्यादा शोध-लेख दुनिया के श्रेष्ठ अकादमिक जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।

प्रो. वल्लभ के विभिन्न समसामयिक आर्थिक मुद्दों पर आलेख नियमित रूप से देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। उनके आर्थिक-सामाजिक मुद्दों पर आधारित कई शोध पत्र देश-दुनिया की प्रतिष्ठित कांफ्रेंसों में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।

Next Post

रुपया 10 पैसे मजबूत

Wed Jun 11 , 2025
मुंबई, 11 जून (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 85.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, इसके पिछले कारोबार दिवस रुपया 85.67 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। कारोबार की शुरुआत में रुपया पांच पैसे की बढ़त […]

You May Like