राजा हत्याकांड में खुलते जा रहे हैं कई राज…

इंदौर:ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. मामले के मुख्य साजिशकर्ता राज कुशवाह ने पूछताछ में कबूल किया है कि हत्या की सुपारी देने के बाद वह घबरा गया था. शिलांग न जाकर उसने साथियों को फोन पर समझाया कि मारना मत, फंस जाएंगे लेकिन मौके पर मौजूद सोनम ने कह दिया खत्म कर दो.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राज ने कंपनी से गड़बड़ी कर 50 हजार रुपए निकाले थे, जो उसने सुपारी के रूप में अपने साथियों को एडवांस दिए. उसने कहा कि बाकी रकम बाद में देगा, क्योंकि उसे खुद नहीं पता था कि पैसे कब और कैसे आएंगे.
इस तरह से बुना गया साजिश का ताना-बाना
शिलांग में हत्या के बाद सभी आरोपी टुकड़ों में बस और रेल से इंदौर लौटे और फिर अपने-अपने ठिकानों पर चले गए ताकि पकड़े न जा सकें. सभी आरोपियों को क्राइम ब्रांच थाने में रखा था. राज, विशाल और आकाश को पहले ही सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जा चुका है. चौथे आरोपी आनंद को बीना से गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट में पेश कर शिलांग पुलिस ने रिमांड लिया है. संभावना है कि अब सभी आरोपियों को फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा, जहां पुलिस आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ताकि हत्या की पूरी साजिश और उसमें शामिल भूमिका साफ हो सके.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम:
इस हाईप्रोफाइल मामले में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आरोपियों की कोर्ट में पेशी जज के बंगले पर करवाई गई. वहीं, सोनम के घर के बाहर भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस जांच में सामने आया.
किसी भी आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला, दो आरोपी बेरोजगार, एक रैपिडो चलाता है, आर्थिक लालच और सोनम से जुड़े रिश्तों के चलते साजिश में शामिल हुए, अब पुलिस की निगाहें शिलांग में होने वाली पूछताछ पर टिकी हैं, जिससे पूरे हत्याकांड की परतें और भी खुल सकती हैं

Next Post

छत पर करंट लगने से मजदूर की मौत

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र की पद्मालय कॉलोनी में करंट लगने से एक पुताई मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर लिया […]

You May Like