जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत चंडालभाटा में मंडला के युवक की लाश पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि सुकरत सिंह गौंड़ 53 वर्ष निवासी लमती थाना विजयनगर ने सूचना दी कि उसके रिश्ते का भतीजा राजू गौंड़ 35 वर्ष निवासी ग्राम देवडोंगरी थाना निवास जिला मंडला, 8 जून को सुबह लगभग 9 बजे उसके घर लमती आया था और पेट्रोल डलवाकर उससे बात करके चला गया। मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे निवास से फोन आया कि भतीजा राजू, स्मार्ट सिटी के बगल में चंडालभाटा में रोड़ किनारे मृत पड़ा है, उसने जाकर देखा भतीजा राजू उसे रोड़ किनारे स्मार्ट सिटी के बगल में चंडालभाटा में मृत पड़ा था, उसे मौत का कारण पता नहीं है।