बिलासपुर 10 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय के आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इसमें कोर्ट परिसर को उड़ाने की बातें भी कही गईं हैं।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर जांच कराई गई, लेकिन इस दौरान कहीं कुछ नहीं मिला. हाईकोर्ट में समर वेकेशन के बाद सोमवार से कामकाज शुरू हुआ. इस दौरान कोर्ट परिसर में जजों के साथ ही वकील और पक्षकार भी मौजूद थे. इसी दौरान छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वेबसाइट पर अब्दियाएटआउटलूकडॉटकॉम से एक ईमेल आया, जिसमें हड़कंप मच गया।
दरअसल, इस ईमेल में हाईकोर्ट में बम लगाने और परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल देखकर हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसर ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी। पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई। स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन उपकरणों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की गहन जांच की। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि ई-मेल के जरिए ऐसी धमकी दी गई है। इसकी पूरी गंभीरता और बारीकी से चेकिंग की गई। कहीं कुछ नहीं मिला। एफआईआर कर साइबर सेल और खुफियां एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुटी है।