शिवपुरी: थाना कोलारस पुलिस ने खनिज विभाग अधिकारी के साथ शासकीय कार्य मे बाधा डालकर जप्त अवैध रेत के ट्रैक्टंर मय ट्रॉली एवं हाइड्रा को छुडाकर ले गये 4 आरोपीयों को 24 घण्टें के अंदर गिरफ्तार किया है। फरियादी राजू सोनू श्रीवास द्वारा चौकी लुकवासा थाना कोलारस पर अज्ञात 5-6 व्यक्तियों के द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालने एवं अवैध रेत के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाइड्रा छुडाकर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी।
उक्तं रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाइड्रा को जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में टीम बनाकर भेजी गई। फुटेज में आये अरोपीगणों की पहचान की गई। मुखबिर की सूचना पर से अनंतपुर पचावली के बीच से आरोपी राजकुमार ऊर्फ बडारी रघुवंशी नि0 अनंतपुर , जितेन्द्रु लोधी नि0 ग्राम भाटी , विनय ऊर्फ कल्लाम रघुवंशी नि0 जूर , मनीष सेन नि0 अनंतपुर को पकड़ा गया एवं आरोपी राजकुमार ऊर्फ बडारी रघुवंशी के कब्जे से एक सोलिस कम्पनी का ट्रैक्टर एवं आरोपी मनीष सेन से जोनडियर कम्पनी का हाइड्रा जप्त किया गया।