HRP क्लीनिक लगाकर जांच 534 निकलीं हाईरिस्क गर्भवती

ग्वालियर: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को जिले के 23 सरकारी अस्पतालों में एक साथ एचआरपी क्लीनिक लगाकर गर्भवती माताओं की जांच की गई। इन क्लीनिकों पर 1028 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 534 महिलाओं को हाई रिस्क (अधिक जोखिम) गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 9 व 25 तारीख की चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं में एचआरपी क्लीनिक लगाकर हाईरिस्क गर्भवती माताओं की जांच की जाती है।

ग्वालियर जिले में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित ढंग से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हाईरिस्क गर्भवती माताओं के चिन्हांकन व जांच के साथ-साथ उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराई जा रही हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपावली माथुर ने बताया कि ने बताया कि जिले में 23 स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित हुई एचआरपी क्लीनिक में 1128 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी, हीमोग्लोवबिन सहित खून की अन्य जांचे और यूरिन की जांच भी कराई गई। इनमें से 534 महिलाओं को हाई रिस्क गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया गया। इनमें से 30 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 249 महिलाओं की अल्ट्रासोनोग्राफी जांच की गई। साथ ही 77 महिलाओं को आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाया गया।

साथ ही महिलाओं को फल और पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती चौहान ने चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती माताओं का प्रसव होने तक लगातार फोलोअप कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है। जिसके तहत हर माह की 9 व 25 तारीख को चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओं में एचआरपी वलीनिक लगाकर हाईरिस्क गर्भवती माताओं की जांच की जाएगी।

Next Post

नौ करोड़ के कॉलेज भवन की दीवारों में पड़ी दरार, छात्र बोले निर्माण कार्य की जांच हो

Mon Jun 9 , 2025
सिंगरौली: डीएमएफ से ब्लॉक मुख्यालय देवसर में तकरीबन 11 करोड़ रूपये के लागत से कॉलेज भवन का निर्माण कार्य कराया गया था। किंतु गुणवत्ताविहीन कार्य होने से कॉलेज भवन की दीवार में जगह-जगह दरारें पड़ने पर छात्रों ने क्रियान्वयन एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की है।गौरतलब है कि ब्लॉक […]

You May Like