जबलपुर: संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश तलाकशुदा महिला को धमकाने के साथ उसके साथ छेड़छाड़ करता था जिससे तंग आकर पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस के मुताबिक संजीवनी नगर सीओडी कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति से तलाक हो चुका है। सन् 2023 मेेंं जिम सेंटर में उसकी मुलाकात स्नेह नगर निवासी शक्ति शुक्ला 32 वर्ष से हुई थी, दोनों के बीच दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी थी।
इस बीच उसे पता चला कि शक्ति शुक्ला की नजर उसकी प्रॉपर्टी पर हैं, जिसके चलते उसने बातचीत करना बंद कर दी थी। इसके बाद से शक्ति शुक्ला उसे आए दिन पीछा कर परेशान करता था। उसके घर में आकर भी उसे धमकाता था और बात न करने पर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी का ऑपराधिक रिकॉर्ड भी है, पूर्व में उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट और मारपीट के प्रकरण दर्ज हो चुके है।
