नगर निगम के फर्जी बिल घोटले का मास्टर माइंड अभय राठौर यूपी के एटा से गिरफ्तार

इंदौर. नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले में फरार 25 हजार रुपए के इनामी मुख्य आरोपित अभय राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एटा(उप्र) में रिश्तेदारों के घर में छुपा हुआ था. आरोपित ने पकड़ने पहुंचे पुलिसवालों से बहस की और गिरफ्तारी वारंट मांग कर दबाव बनाने की कोशिश की.

 

गुलाब बाग कालोनी निवासी अभय राठौर(निलंबित एक्जीक्यूटिव इंजीनियर)की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गुरुवार रात पुलिस ने मांगलिया से अभय राठौर के रिश्तेदार को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ के आधार पर एटा(उप्र)में दबिश मार दी. राठौर अपने बेटे जयसिंह के ससुराल वालों की मदद से फरारी काट रहा था. राठौर को पकड़ते ही रिश्तेदारों ने भाजपा नेताओं को बुला लिया. पुलिसकर्मियों से बहस की और कहा कि गिरफ्तारी वारंट के बगैर नहीं ले जा सकते. एफआइआर, इनाम प्रतिवेदन और वारंट बताते ही राठौर चुप हो गया. उसने पुलिसकर्मियों को प्रलोभन देने की कोशिश भी की. राठौर की गिरफ्तारी से निगर निगम में पदस्थ रहे पूर्व अफसरों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी का रास्ता भी साफ हो जाएगा.

Next Post

भांजे की सगाई में मामा को गोली मारी, मामा भांजे घायल

Sat May 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email होटल वैलव्यू में जमकर हंगामा, मारपीट ग्वालियर। भांजे की सगाई के समारोह में आए मामा को कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली मारने से पहले आधा दर्जन युवकों ने होटल में जमकर उत्पात मचाया। लाठी-डंडों से […]

You May Like