जरा सी बरसात में होने लगा जल प्लावन

जबलपुर। मानसून का आगमन होते ही शहर के कुछ हिस्सों में जल भराव की समस्या देखने को मिलने लगी है। शहर के नेपियर टाउन शास्त्री ब्रिज एवं भंवर ताल  समेत कई इलाकों में जरा सी बरसात होने के बाद जल प्लावन की परेशानी लोगों के सामने आई है। नेपियर टाउन से शास्त्री ब्रिज की ओर मार्ग पर बनी कॉलोनी में जल का भराव देखने को मिल रहा है। इस मार्ग के किनारे बेतरतीब तरीक़े से बन रही नाली के चलते सडक़ और कॉलोनी में पानी एकत्रित हो रहा है। जिससे बारिश रोकने के बाद क्षेत्र के रहवासियों ने जुगाड़ बनाकर पानी को नाली में बहाया। जगह-जगह चोक पड़ी नालियों के चलते पानी निकासी की जगह ना मिल पाने के कारण यह पानी घरों के सामने जमा हो रहा है।

अभी तो शुरुआत है मानसून का आगमन देर से होने के चलते कुछ देर की ही बारिश में निगम व्यवस्था की पोल खुल गई है ।स्वच्छता का दावा करने वाली नगर प्रशासन जल प्लावन की समस्या से रोज दो चार हो रही है। प्लास्टिक पन्नियों एवं कूड़े कचरो से पटी नालियाँ पहले से ही चोक पड़ी हुई है। लिहाज़ा जरा सी बरसात होते ही यह पानी का दबाव झेल पाने में विफल साबित हो रही हैं।  पहले दौर की बारिश में ही शहर की हालत पानी भराव के चलते बिगड़ रही है जिसके चलते आने वाले समय का अंदाजा लगाया जा सकता है ।शहर के सिविक सेंटर ,शास्त्री ब्रिज, गढ़ा जैसे अन्य इलाकों में हर साल जल भराव की खबरें सामने आती हैं लेकिन निगम इस समस्या का समाधान निकालने अब तक विफल रहा है।

Next Post

दिव्यांग युवक आयुष कुंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को विधानसभा स्थित कक्ष में तस्वीर भेंट की।

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन: खरगोन जिले के बड़वाह निवासी दिव्यांग युवक आयुष कुंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को विधानसभा स्थित कक्ष में तस्वीर भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की तस्वीर बनाने वाले आयुष ने ये तस्वीर पैरों से बनाई […]

You May Like