उच्चतम न्यायालय ने 15 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा तीन अगस्त, 2025 को आयोजित करने की दी अनुमति

नयी दिल्ली, 06 जून 2025 (वार्ता, शिक्षा एवं न्यायालय): देश के लाखों मेडिकल स्नातकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उच्चतम न्यायालय ने 15 जून 2025 को होने वाली बहुप्रतीक्षित नीट-पीजी (NEET-PG) प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 03 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उन मेडिकल एस्पिरेंट्स की याचिका पर आया है, जिन्होंने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी। छात्रों का तर्क था कि पिछले शैक्षणिक सत्र की नीट-पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में हुए विलंब और इंटर्नशिप पूरा होने में आ रही दिक्कतों के कारण उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा था, जिससे उनके भविष्य पर अनिश्चितता का बादल मंडरा रहा था।


यह ‘निर्णय’ ‘न केवल’ ‘हजारों छात्रों’ की ‘लंबे समय’ से ‘लंबित मांग’ को ‘पूरा’ करता है, बल्कि ‘देश’ में ‘चिकित्सा शिक्षा’ के ‘शैक्षणिक कैलेंडर’ को ‘व्यवस्थित’ करने और ‘सभी’ ‘अभ्यर्थियों’ को ‘समान अवसर’ ‘प्रदान’ करने की ‘दिशा’ में भी ‘एक महत्वपूर्ण’ ‘कदम’ है।


उच्चतम न्यायालय ने छात्रों की इन गंभीर चिंताओं को समझते हुए और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह अंतरिम आदेश जारी किया है। न्यायालय ने माना कि मौजूदा परिस्थितियों में 15 जून को परीक्षा आयोजित करने से कई योग्य छात्र प्रभावित हो सकते थे, क्योंकि कुछ राज्यों में इंटर्नशिप की अंतिम तिथियां अभी भी लंबित हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) और मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अब नई तारीख के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगी। इस स्थगन से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें और परीक्षा के अनावश्यक दबाव में कमी आएगी, जो उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।

Next Post

सीआरआर में एक प्रतिशत की कटौती, बैंकिंग प्रणाली में आएंगे 2.5 लाख करोड़

Fri Jun 6 , 2025
मुंबई, 06 जून (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बैंकिंग प्रणाली में पर्याप्त और टिकाऊ तरलता सुनिश्चित करने के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में चरणबद्ध तरीके से एक प्रतिशत तक की कटौती करने के निर्णय से तंत्र में ढ़ाई लाख करोड़ रुपये की तरलता बढ़ेगी। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा […]

You May Like