
जबलपुर। चरगवां हार में शराबबंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पूरी तरह से शराबबंदी की मांग की। उनका कहना रहा कि गांव में कच्ची शराब बना कर बेची जा रही है, जिसके चलते गांव में आए दिनआए दिन झगड़ा विवाद की स्थिति निर्मित होती है। तत्वों का आना जाना लगा रहता है।
