जीडीपी-मुख्य बातें

नयी दिल्ली, 30 मई (वार्ता) भारत के 2024-25 के सकल आर्थिक उत्पाद (जीडीपी) के बारे में शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी अनुमानित आंकड़ों की मुख्य बातें:

-वर्ष 2024-25 के अंत में स्थिर मूल्य पर भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 187.97 लाख करोड़ रुपये ( 2023-24 में 176.51 लाख करोड़)

-वर्तमान मूल्य पर जीडीपी 330.68 लाख करोड़ रुपये ( 2023-24 में 301.23 लाख करोड़ रुपये )

-वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में स्थिर मूल्य पर जीडीपी वृद्धि 7.4 प्रतिशत( चार तिमाहियों में सबसे ऊंची), वर्तमान मूल्य पर चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि 10.8 प्रतिशत

– पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में स्थिर मूल्य पर जीडीपी वृद्धि 6.5 प्रतिशत (2023-24 में 9.2 प्रतिशत), वर्तमान मूल्य पर जीडीपी वृद्धि 9.8 प्रतिशत

-चौथी तिमाही में निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 10.8 प्रतिशत, लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवा क्षेत्र 8.7 प्रतिशत, वित्त , रियल एस्टेट एवं पेशेवर सेवा क्षेत्र की वृद्धि 7.8 प्रतिशत

-पूरे वित्त वर्ष के लिए निर्माण की वृद्धि दर 9.4 प्रतिशत, लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवा क्षेत्र 8.9 प्रतिशत, वित्त , रियल एस्टेट एवं पेशेवर सेवा क्षेत्र की वृद्धि 7.2 प्रतिशत

– स्थिर मूल्य पर वार्षिक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में वृद्धि 6.4 प्रतिशत (पूर्व वर्ष 8.6 प्रतिशत) , वर्तमान मूल्य पर जीवीए वृद्धि 9.5 प्रतिशत

-वास्तविक जीवीए 171.87 लाख करोड़ रुपये ( पूर्व वर्ष 161.51 लाख करोड़ रुपये)

-वर्तमान मूल्य पर जीवीए 300.22 करोड़ रुपये ( पूर्व वर्ष में 274.13 करोड़ रुपये )

-उत्पादों पर शुद्ध कर 16,09,509 करोड़ (वार्षिक वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत)

– निजी खपत में वृद्धि 7.2 प्रतिशत ( पूर्व वर्ष 5.6 प्रतिशत)

-सरकारी खर्च में वृद्धि 2.3 प्रतिशत (8.1)

– निर्यात वृद्धि 6.3 प्रतिशत, आयात 3.7 प्रतिशत गिरा

-जीडीपी में खपत का हिस्सा प्रतिशत – निजी खपत 56.5 , सरकार 9.1, सकल स्थायी पूंजी निर्माण 33.7, निर्यात 21.6 आयात 22.5

-सकल स्थिर पूंजी निर्माण में वृद्धि 7.1 प्रतिशत (पूर्व वर्ष 9.4 प्रतिशत)

– जीवीए में कृषि एवं सायक क्षेत्र का हिस्सा 18 प्रतिशत, खनन दो प्रतिशत, विनिर्माण 14 प्रतिशत, बिजली-गैस-पानी आदि सार्वजनिक सुविधाएं 3 प्रतिशत, निर्माण 9 प्रतिशत, होटल, परिवहन , संचार और प्रसारण संबंधी सेवाएं 17 प्रतिशत, वित्तीय सेवा, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाएं 23 प्रतिशत, लोक प्रशासन , रक्षा एवं अन्य सेवाएं 14 प्रतिशत

-कृषि एवं साहयक क्षेत्र की वृद्धि 4.6 प्रतिशत (पूर्व वर्ष 2.7 प्रतिशत), खनन 2.7 प्रतिशत (3.2), विनिर्माण 4.5 प्रतशत (12.3), बिजली,गैस,पानी आदि बुनियादी सुविधाएं 5.9 प्रतिशत (8.6), निर्माण 9.4 प्रतिशत (10.4), प्रतिशत, होटल, परिवहन , संचार और प्रसारण संबंधी सेवाएं 6.1 प्रतिशत (7.5), वित्तीय सेवा, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाएं 7.2 प्रतिशत (10.3), लोक प्रशासन , रक्षा एवं अन्य सेवा क्षेत्र की वर्षिक वृद्धि 8.9 प्रतिशत (पूर्व वर्ष में 8.8 प्रतिशत)

-2024-25 में जीवीए में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 19.7 प्रतिशत, द्वितीयक क्षेत्र 25.9 प्रतिशत, तृतीयक क्षेत्र का हिस्सा 54.4 प्रतिशत

– प्राथमिक क्षेत्र की वृद्धि 5 प्रतिशत (0.8), द्वितीयक क्षेत 6.8 प्रतिशत (10.2) , तृतीयक क्षेत्र 7.3 (प्रतिशत) 7.8 प्रतिशत

– कच्चे तेल के उत्पादन में 2.2 प्रतिशत की गिरावट, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1.2 प्रतिशत की गिरावट

– रेलवे माल ढुलाई में प्रति टन किलोमीटर .01 प्रतिशत की गिरावट, यात्री प्रति किलो मीटर 6 प्रतिशत की वृद्धि

– खनन क्षेत्र में वृद्धि 3 .0 प्रतिशत, विनिर्माण 4.1 प्रतिशत , बिजली 5.2 प्रतिशत , धात्विक खनिज उत्पादन में 4.2 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि

-थोक मुद्रास्फीति (सभी वस्तुएं) 2.3 , खाद्य 7.3 , खनिज 4.5 , विनिर्मित उत्पाद 1.7 प्रतिशत।

Next Post

अफगानिस्तान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

Fri May 30 , 2025
काबुल, 30 मई (वार्ता) पूर्वी अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 76 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। स्थानीय मीडिया टोलोन्यूज की रिपाेर्ट के मुताबिक स्थानीय चैरिटी एजेंसी ‘सिलाब’ ने इस विवाह समारोह का पूरा खर्चा उठाया था। वर्दक की प्रांतीय राजधानी ‘मैदान शार’ […]

You May Like