इंदौर: नगर निगम और प्रशासन ने मालवा मिल चौराहा से जंजीर वाला चौराहा सहित आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. सड़क पर अवैध अतिक्रमण सहित 25 टीन शेड को हटाया गया.
यातायात पुलिस एवं नगर निगम की रिमूवल टीम द्वारा 8 ट्रक सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई, जिसमें 4 ट्रक में टू व्हीलर वाहन एवं 4 ट्रक सामग्री जप्त की गई. ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
