जबलपुर: पुलिस ने एक और शातिर बदमाश मार्शल पॉल को एनएसए में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश मार्शल पॉल के खिलाफ एन.एस.ए. के तहत वारंट जारी किया जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे ने बताया कि मार्शल पॉल पिता एन्थोनी फ्रांसिस 30 वर्ष निवासी मॉडल टाउन तिलहरी थाना गोराबाजार का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2012 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, बमबाजी, आम्र्स एक्ट, आदि के 18 अपराध दर्ज है,।
बदमाश का आतंक ऐसा कि उसकी सूचना देने एवं रिपोर्ट करने से लोग डरते है एवं असुरक्षित महसूस करते हैं। आरोपी मार्शल ओमती थाने में दर्ज अपराधिक प्रकरण में भी मार्च माह से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित था।
