अगले माह होगी सर्वाधिक झमाझम बारिश, नौतपे का तीसरा दिन तपा

जबलपुर: मंगलवार को नौतपे का तीसरा दिन जमकर तपा। उमस और सूर्यदेव ने बेहाल कर दिया। सुबह से सूर्यदेव तमतमाये रहे। दिनभर गर्मी का एहसास रहा। बिना कूलर, पंखे, एसी के रहना मुश्किल रहा। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी मप्र मेेंं मानसून (जून से सितम्बर माह) सामान्य से 8 प्रतिशत ज्यादा वर्षा होने का अनुमान है। जून माह में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना हैं।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम रह। सुबह के वक्त आद्रता 60 और शाम को 52 प्रतिशत दर्ज की गई। उत्तरी हवाएं 8 से 9 किमी की रफ्तार से चली। आज मौसम शुष्क रहने की संभावना हैं।

Next Post

सोता रह गया परिवार, घर में हो गई चोरी

Wed May 28 , 2025
जबलपुर: मझौली थाना अंतर्गत ग्राम ढ़ाड़ा में चोरों ने किसान के घर में धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपए पार कर दिए। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था।पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शरद चौधरी 23 वर्ष […]

You May Like