विक्रम मिस्री अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे

नयी दिल्ली 26 मई (वार्ता) विदेश सचिव विक्रम मिस्री मंगलवार से अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर वाशिंगटन जाएंगे।

विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि विदेश सचिव श्री मिस्री 27 से 29 मई तक वाशिंगटन का दौरा करेंगे, जहाँ वे अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा प्रधानमंत्री की इस वर्ष फरवरी में अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है। फरवरी में दोनों पक्षों ने 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट करार (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) की घोषणा की थी।

समझा जाता है कि विदेश सचिव की इस यात्रा के दौरान अमेरिका से कुछ महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों/प्रौद्योगिकी के बारेे में सहयोग हासिल करने के बारे में विचार विमर्श हो सकता है।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट नीट-पीजी परीक्षा विवाद पर शीघ्र सुनवाई को सहमत

Mon May 26 , 2025
नयी दिल्ली, 26 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी) 2025 दो पालियों में आयोजित करने के राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर वह शीघ्र सुनवाई करेगा। नीट-पीजी परीक्षा 15 जून को […]

You May Like